भद्रेश्वर में थीम आधारित शिवरात्रि पूजा (फोटो पेज चार पर शिव पूजा हुगली के नाम से)
हुगली. भद्रेश्वर के कांटाडंगा बटतल्ला इलाके में सुभाष संघ क्लब के रजत जयंती वर्ष पर थीम वाली शिवरात्रि पूजा का आयोजन किया गया. है. पूजा मंडप में भगवान शिव के साथ मां पार्वती के कई रूपों दुर्गा, काली, तारा आदि को दर्शाया गया है. भद्रेश्वर के ही मूर्तिकार ए कर्मकार से मूर्ति का निर्माण संस्था […]
हुगली. भद्रेश्वर के कांटाडंगा बटतल्ला इलाके में सुभाष संघ क्लब के रजत जयंती वर्ष पर थीम वाली शिवरात्रि पूजा का आयोजन किया गया. है. पूजा मंडप में भगवान शिव के साथ मां पार्वती के कई रूपों दुर्गा, काली, तारा आदि को दर्शाया गया है. भद्रेश्वर के ही मूर्तिकार ए कर्मकार से मूर्ति का निर्माण संस्था के सचिव कार्तिक पात्र और श्यामल बागची द्वारा कराया गया है. पूजा मंडप की साज-सज्जा में तकनीक का इस्तेमाल बखूबी किया गया है. पूजा मंडप में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. समीर सरकार, अरण्य दास, अशोक दोलोई, गौतम मालिक, सुरजीत धरा, बादल कर्मकार, अभीजित राय आदि के सक्रिय सहयोग से क्लब की ओर से मनायी जानी वाली पूजा का 25वां वर्ष पूरा हो गया. हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्र म का आयोजन किया जा रहा है.