शराब के नशे में धक्का-मुक्की, तीन गिरफ्तार
कोलकाता. शराब के नशे में गाली-गलौज करने का विरोध करने पर मंगलवार रात दक्षिण दमदम नगरपालिका के दो नंबर वार्ड की तृणमूल की महिला नेता के साथ धक्का-मुक्की करने के आरोप में दमदम थाना की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उनके नाम मिठुन डिक्रूजा, अभी डिक्रूजा और श्यामल हलदार बताये गये हैं. यह […]
कोलकाता. शराब के नशे में गाली-गलौज करने का विरोध करने पर मंगलवार रात दक्षिण दमदम नगरपालिका के दो नंबर वार्ड की तृणमूल की महिला नेता के साथ धक्का-मुक्की करने के आरोप में दमदम थाना की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उनके नाम मिठुन डिक्रूजा, अभी डिक्रूजा और श्यामल हलदार बताये गये हैं. यह घटना दुर्गानगर के लक्ष्मी नारायण रोड की है. बताया जाता है कि वार्ड प्रेसिडेंट आशा दास मंगलवार रात अपने जेठ तारक दास के साथ घर लौट रही थीं, तभी शराब के नशे में धुत्त तीनों ने टिप्पणी की. इसका आशा दास व तारक दास ने विरोध किया. आरोप है कि आरोपियों ना गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उन्होंने तारक दास के साथ धक्का-मुक्की की. आशा दास ने बचाने का प्रयास किया, तो उनके साथ भी उन्होंने बदसूलकी की. शोर-गुल सुन कर आसपास के लोगों के आने पर वे वहां से फरार हो गये. घटना की शिकायत दमदम थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने उक्त आरोप के तहत तीनों को गिरफ्तार कर लिया.