कल्याणी की घटना दुर्भाग्यजनक: राज्यपाल
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कल्याणी विश्वविद्यालय में प्रोक्टर के साथ मारपीट की घटना को दुर्भाग्यजनक बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने इस तरह की घटनाओं के लिए नियम कानूनों में खामियों को जिम्मेदार बताया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कल्याणी विश्वविद्यालय में प्रोक्टर के साथ मारपीट की घटना को दुर्भाग्यजनक बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने इस तरह की घटनाओं के लिए नियम कानूनों में खामियों को जिम्मेदार बताया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री को वहां जाने के निर्देश दिये गये हैं. गौरतलब है कि कल्याणी विश्वविद्यालय में तृणमूल समर्थित संगठन द्वारा आंदोलन का विरोध करने की वजह से कर्मचारियों ने उनकी जम कर पिटाई कर दी थी.