17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेज (2) के लिए बच्चों की सुरक्षा अब अभिभावको के लिए एक बड़ी चिंता

कोलकाता. तमाम सतर्कता अभियान के बावजूद बच्चों को लेकर होनेवाले अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गत तीन वर्ष के अपराध के मामले की तुलना करें, तो वर्ष 2012 व 2013 की तुलना में 2014 में बच्चों में लगातार अपराध के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. राज्य सरकार के साथ मिल कर केंद्र इसे […]

कोलकाता. तमाम सतर्कता अभियान के बावजूद बच्चों को लेकर होनेवाले अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गत तीन वर्ष के अपराध के मामले की तुलना करें, तो वर्ष 2012 व 2013 की तुलना में 2014 में बच्चों में लगातार अपराध के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. राज्य सरकार के साथ मिल कर केंद्र इसे रोकने के लिए कई तरह के कदम उठा रहा है. लेकिन जागरूकता के अभाव में इसमें सरकार को किसी तरह का कोई फायदा नहीं मिल रहा.वर्ष 2012 में देशभर में बच्चों पर अपराध के आंकड़ों पर एक नजर हत्या2270 दुष्कर्म11502 अपहरण25652 देह व्यापार के लिए खरीदना71 देह व्यापार के लिए बेचना303 नाबालिग युवतियों का विवाह कराना 223 अन्य अपराध9157 वर्ष 2013 में देशभर में बच्चों पर अपराध के आंकड़ों पर एक नजर हत्या2368 दुष्कर्म15827 अपहरण37356 देह व्यापार के लिए खरीदना65 देह व्यापार के लिए बेचना305 नाबालिग युवतियों का विवाह कराना 314 अन्य अपराध14914 वर्ष 2014 (सितंबर तक) में देशभर में बच्चों पर अपराध के आंकड़ों पर एक नजर हत्या2495 दुष्कर्म16332 अपहरण38542 देह व्यापार के लिए खरीदना105 देह व्यापार के लिए बेचना535 नाबालिग युवतियों का विवाह कराना 325 अन्य अपराध16162

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें