पोइला बैशाख से डिजिटल राशन कार्ड का वितरण शुरू

कोलकाता : सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) को और बेहतर व पारदर्शी करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने यहां डिजिटल राशन कार्ड बनाने की योजना बनायी है. आगामी पोइला बैशाख (15 अप्रैल) से ई-गवर्नेंस के माध्यम से ऑनलाइन द्वारा राशन कार्ड के आवेदन किया जा सकेगा और लोगों को राज्य सरकार द्वारा डिजिटल राशन कार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:04 PM

कोलकाता : सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) को और बेहतर व पारदर्शी करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने यहां डिजिटल राशन कार्ड बनाने की योजना बनायी है. आगामी पोइला बैशाख (15 अप्रैल) से ई-गवर्नेंस के माध्यम से ऑनलाइन द्वारा राशन कार्ड के आवेदन किया जा सकेगा और लोगों को राज्य सरकार द्वारा डिजिटल राशन कार्ड प्रदान किया जायेगा. यह जानकारी राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार ने नया सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है. हालांकि इस संबंध में अब तक कैबिनेट की मंजूरी नहीं मिली है. इसलिए इस योजना को पहले कैबिनेट में पेश किया जायेगा और मंजूरी मिलते ही पोइला बैशाख से इस योजना को क्रियान्वित करने की प्र्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद, अगले 24 घंटे के अंदर विभाग के अधिकारी आवेदक की सत्यता का जांच करने के लिए उसके घर जायेंगे और उसके तीन दिन के अंदर आधार कार्ड से लिंक किया गया डिजिटल राशन कार्ड प्रदान कर दिया जायेगा. पश्चिम बंगाल सरकार ने तो पहले ही यहां के नौ करोड़ राशन कार्ड का डिजिटलीकरण करने की घोषणा कर चुकी है. डिजिटल राशन कार्ड बनने से फर्जी कार्डों को आसानी से पहचाना जा सकेगा. इसके साथ ही पीडीएस सिस्टम को भी लागू करने में काफी आसानी होगी और पारदर्शिता के साथ खाद्य व आपूर्ति विभाग के कार्यों का करना संभव हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version