ममता ने कहा : मच्छर से होता है स्वाइन फ्लू

कोलकाता. देश भर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ रहा है और हमारे नेता हैं कि वह बीमारी के मूल कारण के बारे में भी नहीं जानते. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मानना है कि स्वाइन फ्लू मच्छर के काटने से होता है. मुख्यमंत्री पत्रकारों को संबोधित करते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:05 PM

कोलकाता. देश भर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ रहा है और हमारे नेता हैं कि वह बीमारी के मूल कारण के बारे में भी नहीं जानते. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मानना है कि स्वाइन फ्लू मच्छर के काटने से होता है. मुख्यमंत्री पत्रकारों को संबोधित करते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वाइन फ्लू से आतंकित होने की जरूरत नहीं है, वरन सतर्कता बरतने की जरूरत है. यह बीमारी मूलत: मच्छर काटने के कारण ही होती है. पूरे देश में स्वाइन फ्लू के कारण कई लोगों की जानें गयी हैं, लेकिन आतंकित होने की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार ने इसके लिए अस्पतालों में अलग वार्ड रखा है. उन्होंने कहा : हम स्वाइन फ्लू के लिए सभी सतर्कता बरत रहे हैं, हमने अस्पताल में पृथक बेड तैयार रखे हैं. आप तो जानते हैं कि आज के ज़माने में सभी यहां से वहां जाते हैं, यह बीमारी मच्छर के काटने से होती है, मैं इसे रोक तो नहीं सकती मगर इंसानियत के नाते इसका इलाज कराना हमारी जिम्मेदारी है.ममता के इस बयान से यह साफ हो गया है कि डॉक्टर जो कह रहे हैं कि इस बीमारी की इतनी तेजी से फैलने की वजह इस बीमारी के बारे में जागरूकता की कमी है.

Next Article

Exit mobile version