कौशिक राय को अतिरिक्त निदेशक का प्रभार
फोटो हैकोलकाता. आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप की अनुषंगी कंपनी फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कौशिक राय को हैरिसंस मलयालम लिमिटेड में अतिरिक्त निदेशक का प्रभार सौंपा गया है. हैरिसंस मलयालम लिमिटेड का मुख्यालय कोच्चि में है. यह जानकारी कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है. इसके साथ ही कंपनी […]
फोटो हैकोलकाता. आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप की अनुषंगी कंपनी फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कौशिक राय को हैरिसंस मलयालम लिमिटेड में अतिरिक्त निदेशक का प्रभार सौंपा गया है. हैरिसंस मलयालम लिमिटेड का मुख्यालय कोच्चि में है. यह जानकारी कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है. इसके साथ ही कंपनी के एसबीयू-ए में एन धर्मराज को मुख्य कार्यकारी बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, कौशिक राय ने आइआइटी खड़गपुर से एमटेक (मेकानिकल) का कोर्स किया है. इसके अलावा उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ तोक्यो से बीए भी किया है.