दीघा में दोस्त पर जानलेवा हमले के बाद आत्महत्या की कोशिश

-घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में विश्वासघात का आरोप – समलैंगिक संबंधों की आशंकाखड़गपुर. दीघा के एक होटल के कमरे में धारदार हथियार से अपने मित्र पर जानलेवा हमला करने के बाद खुद भी गले में रस्सी डाल कर आत्महत्या करने के प्रयास की सनसनीखेज घटना घटी. घटना के तुरंत बाद दोनों को गंभीर अवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 11:04 PM

-घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में विश्वासघात का आरोप – समलैंगिक संबंधों की आशंकाखड़गपुर. दीघा के एक होटल के कमरे में धारदार हथियार से अपने मित्र पर जानलेवा हमला करने के बाद खुद भी गले में रस्सी डाल कर आत्महत्या करने के प्रयास की सनसनीखेज घटना घटी. घटना के तुरंत बाद दोनों को गंभीर अवस्था में पहले दीघा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें कांथी अस्पताल रेफर किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को वर्दमान जिले के पूर्वस्थली निवासी समर देवनाथ और नदिया जिले के ताहिरपुर के निवासी सुदीप सरकार ने ओल्ड दीघा के सी कॉटेज नामक होटल में एक कमरा बुक कराया था. शाम में अचानक भोजन के दौरान उस कमरे से चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कर होटल के कर्मचारियों ने भीतर से बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा. होटल कर्मियों ने कमरे के भीतर दोनों को गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में पाया. एक ओर जहां समर देवनाथ में पीठ, गले और शरीर के अन्य भागों पर चाकू से वार के निशान थे. वहीं दूसरी ओर सुदीप सरकार ने रस्सी से स्वयं को पंखे से लटका लिया था. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है. उसमें सुदीप ने समर पर विश्वासघात का आरोप लगाया है. इस सुसाइड नोट से यह भी पता चला है कि दोनों काफी घनिष्ठ मित्र थे. दोनों की उम्र भी लगभग 26-27 वर्ष के आसपास थी. पुलिस की जांच में प्रथमदृष्टया यह मामला समलैंगिक संबंधों का लगता है. समर देवनाथ को कोलकाता के अस्पताल में भेजा गया है. घटना के संबंध में कांथी के एसडीपीओ काजी शमसुद्दीन अहमद ने बताया कि इस संबंध में दीघा थाने में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. घायलों की स्थिति में सुधार के बाद पूछताछ की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version