अदालत परिसर में मारपीट के आरोप में नौ गिरफ्तार
-गवाह व उसके साथियों को धमका कर मारपीट का आरोपकोलकाता. अदालत परिसर में हंगामा और गवाह के साथी के साथ मारपीट के आरोप कांग्रेस नेता राकेश सिंह सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. घटना गुरुवार दोपहर बैंकशाल कोर्ट सिटी सेशन कोर्ट में घटी. घटना में अरविंद सिंह नामक एक युवक के सिर व चेहरे […]
-गवाह व उसके साथियों को धमका कर मारपीट का आरोपकोलकाता. अदालत परिसर में हंगामा और गवाह के साथी के साथ मारपीट के आरोप कांग्रेस नेता राकेश सिंह सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. घटना गुरुवार दोपहर बैंकशाल कोर्ट सिटी सेशन कोर्ट में घटी. घटना में अरविंद सिंह नामक एक युवक के सिर व चेहरे में चोटें आयी हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राकेश सिंह, माजी चौधरी, संतोष कुमार ठाकुर, फकरे अमीन, प्रेम कुमार अफजल, आकीब गुलजार, उपेंद्र कुमार सिंह, अहमद अली और बिरजू कुमार हंै. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरसीटीसी ग्राउंड में गत वर्ष हुए एक हंगामा व मारपीट के मामले की शिकायत हेस्टिंग्स थाने में दर्ज करायी गयी थी. गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में इसी मामले की सुनवाई चल रही थी. इसी बीच राकेश सिंह के समर्थकों ने गवाह व उसके साथ मौजूद युवकों को देख कर अपशब्द और धमकी देने लगे. इसे लेकर अदालत परिसर में कुछ समय तक तनाव की स्थिति हो गयी. बीच बचाव में पहुंचे कोलकाता पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर विश्वनाथ चाकी के साथ भी मारपीट व गालीगलौज की गयी. संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया कि अदालत में मारपीट कर अरविंद सिंह नामक एक युवक की शिकायत के अलावा पुलिस के साथ बदसलूकी व मारपीट के आरोप में दो एफआइआर दर्ज कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी को शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.