कोलकाता: नदिया जिले में स्थित कृष्णानगर नगरपालिका ने ही वहां फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है और नगरपालिका ही अवैध निर्माण कर रही है. इस अवैध निर्माण को हटाने के संबंध में स्थानीय निवासी तन्मय दत्त ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. गुरुवार को हाइकोर्ट के न्यायाधीश सैदुल्ला मुंशी की बेंच पर मामले की सुनवाई हुई.
न्यायाधीश ने तीन सप्ताह के अंदर याचिकाकर्ता के आवेदन के अनुसार कदम उठाने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि इस नगरपालिका पर तृणमूल कांग्रेस का बोर्ड है. इस संबंध में नगरपालिका के चेयरमैन को रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
याचिकाकर्ता के वकील शमित सान्याल ने बताया कि कृष्णानगर नगरपालिका ने ही फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है और नगरपालिका ही अवैध निर्माण कर रही है. मुख्य रूप में नगरपालिका द्वारा पोस्ट ऑफिस मोड़, कॉलेज मोड़, वूमेंस ट्रेनिंग स्कूल के पास बस स्टैंड क्षेत्र पर अवैध निर्माण किया जा रहा है, जिसकी वजह से वहां ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गयी है. इसके खिलाफ ही तन्मय दत्त ने नगरपालिका के चेयरमैन असीम साहा को पत्र भी लिखा था, लेकिन नगरपालिका के चेयरमैन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. उनका आरोप है कि बिना किसी नियम का पालन करते हुए नगरपालिका ने फुटपाथ पर अवैध कब्जा किया है और यहां अवैध निर्माण कर रही है.