21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणी विवि में मारपीट करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कल्याणी विश्वविद्यालय में दो अधिकारियों के साथ प्रदर्शनकारियों द्वारा मारपीट किये जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उनकी सरकार मारपीट में दोषी पाये जानेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. सुश्री बनर्जी ने विधानसभा में संवाददाताओं को बताया कि इस संबंध में अन्याय हुआ है […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कल्याणी विश्वविद्यालय में दो अधिकारियों के साथ प्रदर्शनकारियों द्वारा मारपीट किये जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उनकी सरकार मारपीट में दोषी पाये जानेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. सुश्री बनर्जी ने विधानसभा में संवाददाताओं को बताया कि इस संबंध में अन्याय हुआ है और जो भी इसमें शामिल हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा. इस संबंध में अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा कि मंगलवार को जो भी घटना घटी है, वह निंदनीय है. वे लोग कठोर कार्रवाई करेंगे. वह किसी तरह की मारपीट का समर्थन नहीं करती हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या हो, तो आपस में बातचीत कर समस्या का समाधान राजनीति से ऊपर उठ कर करें. किसी तरह की गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से गलतियां हुई हैं. प्रशासन को पूरे मामले को देखनी चाहिए. इस तरह के अपराध के बाद दया की कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने सदा ही कार्रवाई की है. कोई भी ऐसी घटना नहीं घटी है. जिस पर कार्रवाई नहीं हुई हो.
घटना निंदनीय : विपक्ष
दूसरी ओर, विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि कल्याणी विश्वविद्यालय में मारपीट की घटना निंदनीय है. विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है, लेकिन मारपीट का समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री कल्याणी विश्वविद्यालय के दौरे के दौरान उन्हीं लोगों से फूलों का गुलदस्ता ले रहे हैं, जिन्होंने मारपीट की थी. इससे सरकार का रवैया साफ हो जा रहा है.
क्या है घटना
उल्लेखनीय है कि 17 फरवरी को कल्याणी विश्वविद्यालय में कर्मचारियों ने दो अधिकारियों की पिटाई कर डाली थी. बुधवार को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने उन लोगों के साथ बैठक की. सुश्री बनर्जी ने कहा कि मारपीट की कोई भी गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. बातचीत से समस्या का समाधान हो. इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं कि लोग मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं. सभी को सिर ठंडा रख कर काम करना होगा. प्रबंधन की भी बात सुननी होगी. उन्होंने कहा कि मारपीट करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें