बिहार में गतिरोध समाप्त
नीतीश कुमार 22 को लेंगे सीएम पद की शपथ पटना. बिहार में कई सप्ताह से चली आ रही राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त करते हुए नीतीश कुमार 22 फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के साथ यहां राजभवन में करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद नीतीश ने संवाददाताओं को […]
नीतीश कुमार 22 को लेंगे सीएम पद की शपथ पटना. बिहार में कई सप्ताह से चली आ रही राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त करते हुए नीतीश कुमार 22 फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के साथ यहां राजभवन में करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद नीतीश ने संवाददाताओं को बताया कि वह बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 22 फरवरी को शाम पांच बजे शपथ लेंगे. उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने उनसे 16 मार्च से पहले तीन सप्ताह के भीतर सदन में बहुमत सिद्ध करने को कहा है. नीतीश के साथ जदयू, राजद, कांग्रेस और भाकपा के विधायकों सहित एक निर्दलीय विधायक भी राज्यपाल से मिलने गये थे. नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार बिहार विधानसभा के नये बजट सत्र को बुलाने के बारे में फैसला करेगी और राज्यपाल के बिहार विधान मंडल के संयुक्त सत्र में दिये जानेवाले अभिभाषण की तिथि तय करेगी.