2019-20 में एक बिलियन टन कोयला उत्पादन करेगी कोल इंडिया

कोलकाता. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) ने उत्पादन को बढ़ाने के लिए रोड मैप तैयार किया है, जिसके तहत कंपनी ने 2019-20 तक अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ा कर एक बिलियन टन करने का लक्ष्य रखा है. देश में प्रत्येक वर्ष कोयला उत्पादन में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है. वर्ष 2019-20 तक उत्पादन बढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:04 PM

कोलकाता. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) ने उत्पादन को बढ़ाने के लिए रोड मैप तैयार किया है, जिसके तहत कंपनी ने 2019-20 तक अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ा कर एक बिलियन टन करने का लक्ष्य रखा है. देश में प्रत्येक वर्ष कोयला उत्पादन में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है. वर्ष 2019-20 तक उत्पादन बढ़ कर 1200 मिलियन टन हो जायेगा. यह जानकारी कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है. बताया गया है कि एक बिलियन टन उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई प्रोजेक्टों को चिह्नित किया है, जहां से कम से कम 908 मिलियन टन कोयला का उत्पादन होगा. कोल इंडिया के एक बिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने में संबलपुर की महानदी कोलफिल्ड्स लिमिटेड व विलासपुर की साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. सिर्फ यह दो कंपनियां ही क्रमश: 250 व 240 मिलियन टन कोयला का उत्पादन करेंगी. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कोल इंडिया ने कोल प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (सीपीएमजी) का गठन किया है, जो सभी योजनाओं पर बराबर नजर रखेंगी.

Next Article

Exit mobile version