ंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंफ्लाइओवर का काम बंद (फो 4)

हुगली. चंदननगर में निर्माणाधीन फ्लाइओवर ब्रिज का काम बंद करने के लिए कोर्ट ने स्थगनादेश जारी किया है. दिल्ली रोड से चंदननगर को जोड़ने के लिए रेलवे लाइन के ऊपर से एक फ्लाइओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. इस ब्रिज के निर्माण के लिए सुगंधा पंचायत के तहत अनंतपुर मौजा में एक बीघा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 10:04 PM

हुगली. चंदननगर में निर्माणाधीन फ्लाइओवर ब्रिज का काम बंद करने के लिए कोर्ट ने स्थगनादेश जारी किया है. दिल्ली रोड से चंदननगर को जोड़ने के लिए रेलवे लाइन के ऊपर से एक फ्लाइओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. इस ब्रिज के निर्माण के लिए सुगंधा पंचायत के तहत अनंतपुर मौजा में एक बीघा 34 छटाक जमीन ली गयी है. इस जमीन की मालकिन चायना जार और मोनिका सरकार सहित पांच बहनों ने ये मामला दायर की है. इसी मामले पर स्थगनादेश जारी हुआ है. चूंचुड़ा कोर्ट ने पांच फरवरी को यह आदेश दिया है. इस बात की जानकारी कलकत्ता हाइकोर्ट के वकील काजल राय ने दी है. चंदननगर नगर निगम के मेयर राम चक्र वर्ती ने कहा की आदेश की कॉपी उन्हें नहीं मिली है. मिलने पर विचार विमर्श करेंगे.श्याम प्रभु के निशान यात्रा में उमड़ी भीड़(फो)बैरकपुर. बैरकपुर श्री श्याम अखंड ज्योति मंडल की और से श्री श्याम प्रभु की निशान यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा बैरकपुर घुसी पाड़ा मंदिर से रवाना होकर टीटागढ़ महावीर मंदिर के समक्ष जाकर खत्म हुई. 10वीं निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इस निशान यात्रा में भजन और कीर्तन आदित्य पुरोहित, मास्टर हबीब और पुरु षोतम अग्रवाल ने पेश किया. कार्यक्र म को सफल बनाने में विश्वंभर अग्रवाल, पवन मोदी, प्रेम चंद्र जैन, ओम प्रकाश अग्रवाल, विमल मोदी, सुरेश गुप्ता, सुनील अग्रवाल, मधु देवी अग्रवाल की भूमिका अग्रणी रही. श्री श्याम मंदिर जगदाल धाम के इंद्रजीत अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गोलू अग्रवाल और दीपू अग्रवाल की ओर से निशान यात्रा में भाग लेनेवाले लोगों के लिए चाय, पानी, जूस और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गयी.

Next Article

Exit mobile version