व्यवसाय व इंटरप्राइज को आइटी सुरक्षा प्रदान करेगा सिक्यूराइट

कोलकाता : व्यवसाय व इंटरप्राइज को आइटी सुरक्षा प्रदान करने के लिए क्वीक हील टैक्नोलाजी ने ‘ सिक्यूराइट ‘ पेश किया है. सिक्यूराइट के माध्यम से इंडप्वायंट सिक्यूरिटी, यूनिफाइड थे्रट मैनेजमेंट (यूटीएम), मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (एमडीएम) इत्यादि है. क्वीक हील के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश काट कर ने कहा कि सिक्यूराइट इंटरप्राइज सेग्मेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 10:04 PM

कोलकाता : व्यवसाय व इंटरप्राइज को आइटी सुरक्षा प्रदान करने के लिए क्वीक हील टैक्नोलाजी ने ‘ सिक्यूराइट ‘ पेश किया है. सिक्यूराइट के माध्यम से इंडप्वायंट सिक्यूरिटी, यूनिफाइड थे्रट मैनेजमेंट (यूटीएम), मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (एमडीएम) इत्यादि है. क्वीक हील के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश काट कर ने कहा कि सिक्यूराइट इंटरप्राइज सेग्मेंट में मूल्य भिन्नता लाता है, यह ब्रैंड हमें फोकस एवं पहचान देगा, जो हमारी मदद अधिकतम पहुंच एवं ग्राहक संतुष्टि में करेगा. व्यवसाय को विविधीकृत सुरक्षा उत्पाद पोर्टफोलियो जैसे पूवार्नुमानों की आज जरूरत है और सिक्यूराइट इंटरप्राइजेस की इन जरूरतों को पूरा करने और आगे छलांग लगाने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित हैं.

Next Article

Exit mobile version