सीआइएल मुख्यालय व कोल हाउस में लगा स्वास्थ्य शिविर
कोलकाता. महानगर में स्थित कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय व कोल हाउस कार्यालय में ‘कोल माइंस इंप्लॉइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी की ओर से शुक्रवार को स्वास्थ्य व नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. कोल इंडिया मुख्यालय में रूबी जनरल हॉस्पिटल व कोल हाउस में डीसन हॉस्पिटल की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जबकि […]
कोलकाता. महानगर में स्थित कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय व कोल हाउस कार्यालय में ‘कोल माइंस इंप्लॉइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी की ओर से शुक्रवार को स्वास्थ्य व नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. कोल इंडिया मुख्यालय में रूबी जनरल हॉस्पिटल व कोल हाउस में डीसन हॉस्पिटल की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जबकि दोनों कार्यालय में ऑप्टिकल पैलेस द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. इस मौके पर को-ऑपरेटिव के चेयरमैन गुरुदास बनर्जी ने कहा कि इस शिविर में दोनों कार्यालयों को मिला कर करीब पांच सौ कर्मचारी व अधिकारियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इस शिविर को सफल बनाने में सोसाइटी के सचिव प्रदीप कुमार विश्वास, कोषाध्यक्ष पीयूष दासगुप्ता, उप चेयरमैन सुकांत बनर्जी व निदेशक श्यामल चक्रवर्ती सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभायी. सोसाइटी द्वारा आयोजित इस शिविर की कोल इंडिया मुख्यालय के महाप्रबंधक (निजी) भगवान पांडे ने तारीफ करते हुए कहा कि इस शिविर में सभी कर्मचारियों ने उत्सुकता के साथ हिस्सा लिया है. कोल हाउस में इसीएल के महाप्रबंधक अरूप गुप्ता व एसइसीएल की एचओडी अनुरेखा नाथ ने सोसाइटी के इस पहल की सराहना की. कोल इंडिया व कोल हाउस में शिविर लगाने वाले रूबी जनरल हॉस्पिटल के संदीपन दास, डीसन हॉस्पिटल के तन्मय सेन व ऑप्टिकल पैलेस के अनवर भाई को सोसाइटी द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गयी.