Loading election data...

महानगर में स्वाइन फ्लू से शिशु की मौत

कोलकाता : महानगर में स्वाइन फ्लू से एक और शिशु की मौत हो गयी. मृत शिशु की पहचान अबू रेहान के रूप में हुई है. गुरुवार की देर रात फूल बागान स्थित बीसी राय शिशु हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गयी. वह उत्तर 24 परगना जिले के हथियारा का रहनेवाला था. गौरतलब है कि पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 6:36 AM
कोलकाता : महानगर में स्वाइन फ्लू से एक और शिशु की मौत हो गयी. मृत शिशु की पहचान अबू रेहान के रूप में हुई है. गुरुवार की देर रात फूल बागान स्थित बीसी राय शिशु हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गयी. वह उत्तर 24 परगना जिले के हथियारा का रहनेवाला था. गौरतलब है कि पांच फरवरी 2015 को उसे तेज बुखार के कारण अस्पताल में भरती कराया गया था.
चिकित्सकों ने उसका हरसंभव इलाज किया. लेकिन वह उसे बचा पाने असमर्थ रहे. इसे लेकर यहां स्वाइन फ्लू से मरनेवालों की कुल संख्या तीन हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में स्वाइन फ्लू से पीड़ितों की संख्या 47 हो गयी है. अबू रेहान की मौत के बाद अब नया विवाद शुरू हो गया है, क्योंकि प्राथमिक तौर पर उसका गलत इलाज किया गया था और उसे गलत दवाएं दी गयी थी. इसलिए उसे ठीक कर पाने में चिकित्सक असफल रहे. आरोप है कि अस्पतालों में एच1 एन1 के लिए पर्याप्त दवाएं उपलब्ध नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version