प्रति वर्ष बच्चों पर होने वाले करीब हजारों मामले दर्ज किये जाते हैं. बच्चों पर होने वाले आपराधिक मामलों में कमी लाने के लिए पुलिस व कई सामाजिक संस्थाएं कार्य करती हैं लेकिन इन मामलों पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लगाया जा सका है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रति वर्ष इन मामलों में बढ़ोतरी भी हो रही है. देश में मुख्य रूप से सात-आठ राज्यों में बच्चों पर होने वाले आपराधिक मामले ज्यादा होते हैं. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व तमिलनाडु शामिल हैं. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2009 से 2013 तक यानी पांच वर्षों में देश में बच्चों पर होने वाले करीब 1.80,389 आपराधिक मामले दर्ज किये गये. इस अंतराल में बंगाल में बच्चों पर होने वाले आपराधिक मामलों की संख्या लगभग 7,050 रही जबकि इस अवधि में उत्तर प्रदेश में ऐसे करीब 26,807 मामले दर्ज किये गये.देश में बच्चों पर होने वाले आपराधिक मामले :वर्ष संख्या201358,224201238,172201133,098201026,694200924,201बंगाल में बच्चों पर होने वाले आपराधिक मामले :वर्ष संख्या20132,53020121,70620111,45020108802009484उत्तर प्रदेश में बच्चों पर होने वाले आपराधिक मामले :वर्ष संख्या20139,85720126,03320115,50020102,33220093,085
Advertisement
न्यूज इन नंबर्स : प्रति वर्ष देश में बच्चों पर होने वाले आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी
प्रति वर्ष बच्चों पर होने वाले करीब हजारों मामले दर्ज किये जाते हैं. बच्चों पर होने वाले आपराधिक मामलों में कमी लाने के लिए पुलिस व कई सामाजिक संस्थाएं कार्य करती हैं लेकिन इन मामलों पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लगाया जा सका है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रति वर्ष इन मामलों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement