कॉरपोरेट क्वीज का आयोजन

कोलकाता. देश के अग्रणी मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में से एक नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने महानगर से भी अपने सफर की शुरुआत कर दी है. महानगर के शिक्षा जगत में अपने प्रवेश की खुशी में एनएमआइएमएस ने ऑफट्रैक क्रिएशंस एवं उपकार फाउंडेशन के साथ मिल कर कोलकाता कॉरपोरेट क्वीज 2014-15 का आयोजन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:04 PM

कोलकाता. देश के अग्रणी मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में से एक नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने महानगर से भी अपने सफर की शुरुआत कर दी है. महानगर के शिक्षा जगत में अपने प्रवेश की खुशी में एनएमआइएमएस ने ऑफट्रैक क्रिएशंस एवं उपकार फाउंडेशन के साथ मिल कर कोलकाता कॉरपोरेट क्वीज 2014-15 का आयोजन किया. शनिवार को हुए इस पहले कोलकाता कॉरपोरेट क्वीज में महानगर के टॉप कॉरपोरेट कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जिनमें आइबीएम, आरएस सॉफ्टवेयर, वोडाफोन, लेक्समार्क, जीएसके, श्रेय फाइनेंस, लिंक पेन, एयरटेल इत्यादि शामिल थे. इस अवसर पर नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डिस्टेंस एजुकेशन के डायरेक्टर राजीव शाह ने कहा कि महानगर में शुरू की गयी हमारी कॉरपोरेट क्वीज के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इसमें भाग लेने के लिए हम सभी कॉरपोरेट घरानों के आभारी हैं. अब हम प्रत्येक वर्ष महानगर में इस कॉरपोरेट क्वीज का आयोजन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version