नदी में नाव पलटी, 15 लापता
कोलकाता. नदी में नाव के पलट जाने से 15 लोगों के लापता हो जाने की सूचना है. घटना उत्तर 24 परगना जिले की है. संदेशखाली के विद्याधरी नदी में यह हादसा हुआ. पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 50 यात्रियों को लेकर एक नाव संदेशखाली की ओर जा रही थी तभी वह पलट गयी. ज्यादातर यात्रियों […]
कोलकाता. नदी में नाव के पलट जाने से 15 लोगों के लापता हो जाने की सूचना है. घटना उत्तर 24 परगना जिले की है. संदेशखाली के विद्याधरी नदी में यह हादसा हुआ. पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 50 यात्रियों को लेकर एक नाव संदेशखाली की ओर जा रही थी तभी वह पलट गयी. ज्यादातर यात्रियों को बचा लिया गया और कुछ तैर कर किनारे पर आ गये लेकिन इनमें से 15 अभी तक लापता हैं. बशीरहाट के सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर अभिजीत बनर्जी ने बताया कि बचाव अभियान चलाया जा रहा है.