आग में जल कर दो घर खाक
कोलकाता. आग लगने से उत्तर 24 परगना के संदेशखाली के पाखिरालय गांव में एक किसान के दो घर जल कर खाक हो गये. किसान परान सरदार ने बताया कि आग से सामान, कागजात सब कुछ जल गये. उसने बताया कि शुक्रवार शाम को घर में लकड़ी जला कर खाना बनाया जा रहा था. अचानक चली […]
कोलकाता. आग लगने से उत्तर 24 परगना के संदेशखाली के पाखिरालय गांव में एक किसान के दो घर जल कर खाक हो गये. किसान परान सरदार ने बताया कि आग से सामान, कागजात सब कुछ जल गये. उसने बताया कि शुक्रवार शाम को घर में लकड़ी जला कर खाना बनाया जा रहा था. अचानक चली हवा से घर में आग लग गयी. आग और घरों में भी फैल गयी. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.