बीएनआर में गायत्री परिवार की ओर से शोभायात्रा

कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के गार्डेन रीच में विश्व गायत्री परिवार की ओर से दो दिवसीय ज्ञान गंगा यज्ञ के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी. सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर इस यात्रा में भाग लिया. सीजीआर रोड स्थित गांधी विद्यालय से यह यात्रा प्रारंभ हुई. इस यात्रा की सबसे बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 8:04 PM

कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के गार्डेन रीच में विश्व गायत्री परिवार की ओर से दो दिवसीय ज्ञान गंगा यज्ञ के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी. सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर इस यात्रा में भाग लिया. सीजीआर रोड स्थित गांधी विद्यालय से यह यात्रा प्रारंभ हुई. इस यात्रा की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसमें मुसलिम समुदाय की महिलाओं ने भी भाग लेकर सांप्रदायिक एकता की मिसाल पेश की. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामप्यारे राम, श्रीकांत यादव, इरशाद अहमद, रमेश यादव, दुर्गा यादव, ओमप्रकाश केवट, मंजु भुइयां समेत आयोजन समिति के सभी सदस्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version