13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतंग को न्यायिक हिरासत

कोलकाता. करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह को शनिवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें सात मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ पक्ष के अधिवक्ता की ओर से आरोप लगाया गया कि असम में सारधा कंपनी के विस्तार […]

कोलकाता. करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह को शनिवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें सात मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ पक्ष के अधिवक्ता की ओर से आरोप लगाया गया कि असम में सारधा कंपनी के विस्तार में मतंग सिंह की अहम भूमिका के तथ्य मिले हैं. उनसे पूछताछ द्वारा ही इन तथ्यों की पुष्टि हो सकती है. सूत्रों के अनुसार संशोधनागार में सीबीआइ अधिकारियों के पूछताछ करने का आवेदन किया गया था. सूत्रों के अनुसार सारधा मामले में गिरफ्तारी के पहले सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन ने सीबीआइ को पत्र लिखा था. आरोप के मुताबिक एक चैनल की बिक्री को लेकर करोड़ों रुपये की क्षति पहुंचाये जाने की बात सुदीप्त सेन ने पत्र में लिखा था. मतंग सिंह की गिरफ्तारी के पहले करीब आठ घंटों तक सीबीआइ अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद सीबीआइ अधिकारियों ने आपराधिक षडयंत्र, आर्थिक गड़बड़ी व तथ्य छिपाने के आरोप में सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें