उलबेडि़या के नीमदीघी बाजार में लगी आग(फो 4)
हावड़ा. उलबेडि़या थाना अंतर्गत नीमदीघी स्थित एक बाजार में शुक्रवार देर रात आग लग गयी. इस अग्निकांड में पूरा बाजार व चार मकान जल गये. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल के दो इंजनों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, […]
हावड़ा. उलबेडि़या थाना अंतर्गत नीमदीघी स्थित एक बाजार में शुक्रवार देर रात आग लग गयी. इस अग्निकांड में पूरा बाजार व चार मकान जल गये. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल के दो इंजनों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी.