श्यामपुर में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, मां पर जानलेवा हमला

हावड़ा: श्यामपुर में गैंग रेप की घटना के महज दो दिनों बाद एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गयी. दुष्कर्मी से बेटी को बचाने गयी मां पर भुजाली से हमला कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल मां को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना बीती रात श्यामपुर थाना अंतर्गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 6:51 AM
हावड़ा: श्यामपुर में गैंग रेप की घटना के महज दो दिनों बाद एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गयी. दुष्कर्मी से बेटी को बचाने गयी मां पर भुजाली से हमला कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल मां को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना बीती रात श्यामपुर थाना अंतर्गत अनंतपुर गांव की है. पीड़िता का नाम रेणुका मन्ना (35) है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. रेणुका के गले पर जख्म के गहरे निशान हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला
शुक्रवार रात गांव में शिवरात्रि के मौके पर आयोजित जात्र देख कर रेणुका अपनी बेटी के साथ लौट रही थी. घर लौटने के दौरान दो युवक साइकिल से पहुंचे व उसकी बेटी को पकड़ कर ले जाने लगे. मां ने चीख-पुकार शुरू कर दी. इस पर एक युवक ने भुजाली से उसके गले पर प्रहार कर दिया. शोर-गुल सुन कर स्थानीय लोग पहुंचे, लेकिन दोनों भागने में सफल रहे. पीड़िता को उलबेड़िया अस्पताल में दाखिल कराया गया. उसके गले में टांके लगाये गये हैं. पुलिस को दिये गये बयान में उसने बताया कि चूंकि घटनास्थल पर अंधेरा था, इसलिए वह किसी को पहचान नहीं सकी. उल्लेखनीय है कि बुधवार रात श्यामपुर थाना अंतर्गत मालंचबेड़िया में जात्र देख कर लौट रही आठवीं की छात्र के साथ गैंग रेप हुआ था. इस कांड में दो आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं, जबकि तीन फरार हैं.
शिवपुर में भी दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
शिवपुर थाना अंतर्गत मंदिरतल्ला इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गयी. इस मामले में आरोपी राजू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी राजू ने 11 वर्षीय एक नाबालिग को बहला-फुसला कर बुलाया व दुष्कर्म की कोशिश की. नाबालिग की चीख-पुकार सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे व पुलिस को खबर दी. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version