मालदा : तीन भाइयों के घर में डकैती
मालदा: व्यवसाय से जुड़े तीन भाइयों के घर में घुस कर लुटेरों ने लूटपाट की. बताया जाता है कि बदमाश 15 तोला सोना, नगद डेढ़ लाख, मोबाइल समेत घर के फनीर्चर आदि लूट लिये. शुक्रवार रात दो बजे के आसपास मालदा शहर से थोड़ी दूर मानिकचक थानांतर्गत चौकिमिरजादपुर ग्राम पंचायत के नारिदिया गांव में तीन […]
शुक्रवार रात को लुटेरे ने घर के लोहे का गेट तोड़ कर अंदर घुसे व सभी के कमरे का दरवाजा तोड़ कर डकैती की. बाद में ग्रामीणों के हल्ला करने पर लुटेरों का दल बम विस्फोट कर भाग गया. इस खबर के सुनते ही तृणमूल संचालित चौकिमिरजापुर ग्राम पंचायत के प्रधान मोस्ताक आलम व राशन डीलर एसोसिएशन के जिला कमेटी के सदस्य सुभाष साहा घटनास्थल पर पहुंचे. उनलोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि अपराधियों का मुंह कले कपड़े से ढका था. वे लोग लुंगी, पैंट व शर्ट पहने हुए थे. हाथ में टॉर्च लाइट, हंसुआ, लोहे का रॉड आदि थे. वे आपस में हिंदी में बातचीत कर रहे थे.
इस गांव से झारखंड सीमा सटा हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि पास के एकवर्णा ग्राम से कालिंद्री नदीपार कर लुटेरों का दल इस गांव में आया था. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि तीन व्यवसायियों के घर में एक साथ लूटपाट की गयी. व्यवसायियों के परिवारवाले किसी को पहचान नहीं पाये. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आसपास के गांव में तलाशी की जा रही है.
