बुजुर्गों के लिए प्रणाम का सांस्कृतिक कार्यक्रम

फोटो पांच पर (प्रणाम के नाम से)-कोलकाता. प्रणाम (साउथ डिवीजन) के सदस्यों द्वारा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कोलकाता पुलिस ऑडिटोरियम, अलीपुर बॉडी गार्ड लाइन में किया गया. इस संस्था के साउथ डिवीजन के लगभग 400 सदस्यों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रणाम के कुछ सदस्यों ने संगीतमय प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 6:03 PM

फोटो पांच पर (प्रणाम के नाम से)-कोलकाता. प्रणाम (साउथ डिवीजन) के सदस्यों द्वारा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कोलकाता पुलिस ऑडिटोरियम, अलीपुर बॉडी गार्ड लाइन में किया गया. इस संस्था के साउथ डिवीजन के लगभग 400 सदस्यों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रणाम के कुछ सदस्यों ने संगीतमय प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम में पुलिस एथलेटिक क्लब कोलकाता गोल्ज के छोटे बच्चों द्वारा पेश किया गया ड्रामा-वी आर रोमियो-आकर्षण का केन्द्र रहा. विलियम शेक्सपीयर के रोमियो एंड जूलियट रचना पर आधारित इस नाटक में बच्चों ने अपने बेमिसाल अभिनय से दर्शकों को आनंदित किया. इस प्रस्तुति को काफी सराहा गया. कार्यक्रम में सांसद सुब्रत बक्सी, अभिनेता अरिंदम शील, कोलकाता के पुलिस कमिश्नर सुरजीत कर पुरकायस्थ व कोलकाता पुलिस के अन्य कई अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में आकर प्रणाम से जुड़े कई बुजुर्गों ने खुशी व उत्साह व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version