घुसुड़ी में स्वच्छ भारत अभियान
हावड़ा : संत नरंकारी मंडल की ओर से घुसुड़ी में सफाई अभियान चलाया गया. बीके पाल टेंपल रोड, टीएल जायसवाल अस्पताल,लिलुआ,भट्टोनगर भोजबागान रामराजतल्ला व आस-पास के इलाकों में सड़कों व नालों की सफाई की गयी. संस्था के सदस्यों की ओर से लोगों को अपने इलाके में सफाई रखने के प्रति जागरूक भी किया गया. कार्यक्रम […]
हावड़ा : संत नरंकारी मंडल की ओर से घुसुड़ी में सफाई अभियान चलाया गया. बीके पाल टेंपल रोड, टीएल जायसवाल अस्पताल,लिलुआ,भट्टोनगर भोजबागान रामराजतल्ला व आस-पास के इलाकों में सड़कों व नालों की सफाई की गयी. संस्था के सदस्यों की ओर से लोगों को अपने इलाके में सफाई रखने के प्रति जागरूक भी किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में प्रेम नारायण मौर्या, ऋषिवर जितेंद्र, चंद्रमोहन शर्मा, सच्चिदानंद सिंह, जीके मौर्या, कृष्णा सिंह, पप्पू राज, राजन श्रीवास्तव व अन्य सक्रि य रहे.