शिविर में 55 लोगों ने किया रक्तदान
कोलकाता. कोलकाता के वार्ड नंबर 59 स्थित 23 नंबर गोरा चंद रोड इलाके में तिलजला यंग स्पोर्टिंग क्लब की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया. इस दौरान लगभग 55 लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर मुख्य अतिथि सांसद सुलतान अहमद, जाफर अली, नूर साबा, लायंस क्लब इंटरनेशनल के चेयरमैन डॉ अशोक पोद्दार, स्थानीय विधायक स्वर्ण […]
कोलकाता. कोलकाता के वार्ड नंबर 59 स्थित 23 नंबर गोरा चंद रोड इलाके में तिलजला यंग स्पोर्टिंग क्लब की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया. इस दौरान लगभग 55 लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर मुख्य अतिथि सांसद सुलतान अहमद, जाफर अली, नूर साबा, लायंस क्लब इंटरनेशनल के चेयरमैन डॉ अशोक पोद्दार, स्थानीय विधायक स्वर्ण कमल साहा, वार्ड 63 की पार्षद सुष्मिता भट्टाचार्य, माणिक, शंभु पोद्दार आदि उपस्थित थे.