कोलकाता एयरपोर्ट से एक करोड़ 50 लाख का सोना जब्त
कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट से डीआरआइ ने शनिवार रात सूचना के आधार पर एक दंपती के पास से साढ़े पांच किलो सोना पकड़ा. उक्त सोने की कीमत एक करोड़ 50 लाख रुपये बतायी गयी है. सूत्रों के मुताबिक उक्त दंपती देर रात अमीरात के विमान से दुबई से कोलकाता आये थे. दंपती मुंबई का रहनेवाला है. […]
कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट से डीआरआइ ने शनिवार रात सूचना के आधार पर एक दंपती के पास से साढ़े पांच किलो सोना पकड़ा. उक्त सोने की कीमत एक करोड़ 50 लाख रुपये बतायी गयी है. सूत्रों के मुताबिक उक्त दंपती देर रात अमीरात के विमान से दुबई से कोलकाता आये थे. दंपती मुंबई का रहनेवाला है. राजस्व निदेशालय को पहले से इसकी सूचना थी. महिला ने अपने हाफ पैंट के पॉकेट में सोना छुपा कर रखा था. इसमें चार एक-एक किलो का गोल्ड बार और अन्य सोने के टुकड़े शामिल हैं. दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें रविवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया.