जीत की खुशी पर तृणमूल की रैली
हावड़ा. बनगांव व कृष्णनगर में तृणमूल की जीत की खुशी पर दक्षिण हावड़ा तृणमूल कांग्रेस की ओर से बाइक रैली निकाली गयी. रैली शिवपुर के काजीपाड़ा से निकली व आंदूल रोड तक गयी. इस रैली में निगम चेयरमैन अरविंद गुहा, तपन मित्रा, वार्ड 35 के पार्षद विनय सिंह, जिला उपाध्यक्ष कल्पनाथ राय, ब्लॉक महासचिव राम […]
हावड़ा. बनगांव व कृष्णनगर में तृणमूल की जीत की खुशी पर दक्षिण हावड़ा तृणमूल कांग्रेस की ओर से बाइक रैली निकाली गयी. रैली शिवपुर के काजीपाड़ा से निकली व आंदूल रोड तक गयी. इस रैली में निगम चेयरमैन अरविंद गुहा, तपन मित्रा, वार्ड 35 के पार्षद विनय सिंह, जिला उपाध्यक्ष कल्पनाथ राय, ब्लॉक महासचिव राम प्रकाश राय, पार्षद सैकत चौधरी, प्रदीप गुप्ता के अलावा दक्षिण हावड़ा के कई नेता उपस्थित थे. पार्षद विनय सिंह ने कहा कि बनगांव व कृष्णनगर की जीत विपक्षी दलों को चुप रखने के लिए काफी है. भाजपा यहां की जनता को गुमराह कर रही है, यह लोगों को मालूम चल गया है.