महानगर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी एक और शिशु ने तोड़ा दम

-अब तक महानगर में स्वाइन फ्लू से दो बच्चे समेत चार लोगों की मौत-65 ग्रसित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में चल रहा इलाजकोलकाता. महानगर के एक सरकारी अस्पताल बीसी रॉय शिशु अस्पताल में रविवार सुबह स्वाइन फ्लू से एक ढ़ाई वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची का नाम तरन्नुम है. वह मुर्शीदाबाद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 10:04 PM

-अब तक महानगर में स्वाइन फ्लू से दो बच्चे समेत चार लोगों की मौत-65 ग्रसित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में चल रहा इलाजकोलकाता. महानगर के एक सरकारी अस्पताल बीसी रॉय शिशु अस्पताल में रविवार सुबह स्वाइन फ्लू से एक ढ़ाई वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची का नाम तरन्नुम है. वह मुर्शीदाबाद के भावनगर की रहनेवाली थी. एक सप्ताह पहले तबीयत बिगड़ने के बाद जांच में उसके शरीर के अंदर एन1एच1 वायरस पाया गया था, जिसके बाद उसे चिकित्सा के लिए मुर्शिदाबाद से महानगर के बीसी रॉय अस्पताल में लाया गया. यहां चिकित्सा के दौरान उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ और लगातार तबीयत खराब होती चली गयी. इस कारण डॉक्टरों ने उसे दो दिन पहले वेेंटिलेशन में रखा, लेकिन इसके बावजूद उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आया और रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. इसके पहले इसी अस्पताल में शुक्रवार सुबह स्वाइन फ्लू से ग्रसित अबू रेहान नामक एक आठ वर्ष के बच्चे की मौत हो चुकी है. वह उत्तर 24 परगना के हथियारा का रहनेवाला था. ज्ञात हो कि महानगर के विभिन्न सरकारी अस्पताल में अब तक दो महिलाओं की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है, जबकि अब तक महानगर के विभिन्न अस्पताल में 65 स्वाइन फ्लू से ग्रसित लोगों का इलाज चल रहा है. इसमें बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में इसकी संख्या 25 के करीब है.

Next Article

Exit mobile version