महिला की हत्या मामले में एक गिरफ्तार

कोलकाता: जगदल पुलिस फांड़ी के नजदीक कांकीनाड़ा एक नंबर गली में नसीमा खातून (35) की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार रात एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उसका नाम मोहम्मद रियाज बताया गया है. उसे रविवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 6:26 AM

कोलकाता: जगदल पुलिस फांड़ी के नजदीक कांकीनाड़ा एक नंबर गली में नसीमा खातून (35) की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार रात एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उसका नाम मोहम्मद रियाज बताया गया है. उसे रविवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

इस मामले को लेकर रविवार को जगदल पुलिस फांड़ी के ओसी असराजुल इसलाम का तबादला कर दिया गया. उनके स्थान पर राजू मुखर्जी को ओसी बनाया गया है. गौरतलब है कि कांकीनाड़ा एक नंबर गली में शनिवार सुबह 11 बजे मोटरसाइकिल से आकर पांच अपराधियों ने एक तृणमूल समर्थक ठेकेदार कलामुद्दीन अंसारी की हत्या करने के लिए गोली चलायी, लेकिन वह भाग गया. उस दौरान वहां से गुजर रही नसीमा खातून को गोली लग गयी. भाटपाड़ा गोलघर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद नाराज लोगों ने एक अपराधी के घर में तोड़फोड़ की. नसीमा जगदल के मेघना मोड़ की रहनेवाली थी.

भाटपाड़ा के विधायक अजरुन सिंह ने घटना के लिए जगदल पुलिस फांड़ी की लापरवाही को जिम्मेवार ठहराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस निष्क्रिय हो गयी है, जिसकी वजह से लगातार इलाके में आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. इधर, ठेकेदार कलामुद्दीन अंसारी ने बताया कि वह घर से निकल कर मोटरसाइकिल पर बैठने जा रहा था, तभी पांच अपराधियों ने उसे घेर लिया. उनमें से एक ने उसे लक्ष्य कर गोली चला दी. गोली उसे न लग कर नसीमा खातून को लग गयी. उसने बताया कि रंगदारी देने से इनकार करने पर उस पर गोली चलायी गयी. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया कि मोहम्मद रियाज से घटना में शामिल आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version