झारखंड : फरजी पासपोर्ट बनाने का खुलासा, कोलकाता से जुड़े हैं तार

कोलकाता/रजरप्पा: फरजी पासपोर्ट बनाने का तार कोलकाता से जुड़ा हुआ है. इस रैकेट में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. शीघ्र उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. उक्त बातें रामगढ़ एसपी डॉ तामिल वाणन से रजरप्पा थाना में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि फरजी पासपोर्ट बनाने के आरोप में शेख फरीदुल (24 वर्ष) को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 6:28 AM
कोलकाता/रजरप्पा: फरजी पासपोर्ट बनाने का तार कोलकाता से जुड़ा हुआ है. इस रैकेट में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. शीघ्र उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. उक्त बातें रामगढ़ एसपी डॉ तामिल वाणन से रजरप्पा थाना में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि फरजी पासपोर्ट बनाने के आरोप में शेख फरीदुल (24 वर्ष) को पुलिस रिमांड पर ली थी. उससे दो दिनों से पूछताछ की जा रही थी. उसने कई खुलासे किये हैं. उन्होंने बताया कि शेख फरीदुल बांग्लादेशी है, जो कोलकाता में रह रहा था.

पासपोर्ट का ओवर स्टे होने पर उसने चितरपुर में पासपोर्ट बनाने के लिए फरजी कार्ड का सहारा लिया. उसने यहां पर मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व पेन कार्ड तक बना लिया था. फरजी कार्ड बनाने की भी जांच की जायेगी. एसपी ने बताया कि शेख फरीदुल बांग्लादेशी है. वह दो वर्ष पहले भारत आया था. फरीदुल चाह रहा था कि उसे भारतीय नागरिकता प्राप्त हो. उसने फरजी कार्ड व पासपोर्ट बनवाया. वह मतदान पहचान पत्र, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बनाने के लिए तीन बार चितरपुर आया था. फरीदुल आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र दिखा कर बरही में दो – तीन डिसमिल जमीन भी खरीदा है.

रिजाउल व फरीदुल का मामला अलग – अलग : एसपी श्री वाणन ने कहा कि रिजाउल व फरीदुल का मामला अलग-अलग है. रिजाउल बम ब्लास्ट का आरोपी है. फरीदुल फरजी पासपोर्ट बनाने का आरोपित है.
उन्होंने बताया कि शुरू-शुरू में पुलिस भी इस मामले में उलझी रही. जांच पड़ताल के बाद मामला सामने आया. उन्होंने कहा कि रैकेट द्वारा राज्य स्तर पर या फिर राष्ट्रीय स्तर पर फरजी पासपोर्ट बनाया जा रहा है. इसकी भी जांच की जा रही है. बताते चले कि शेख फरीदुल के पास दो पासपोर्ट मिलने पर कोलकाता के अलीपुर जेल भेजा गया था. उसे यहां बेल मिल गया था. लेकिन रजरप्पा थाना में मामला दर्ज होने के कारण हजारीबाग जेल भेज दिया गया था. इसके बाद रामगढ़ पुलिस ने फरीदुल को रिमांड पर लेकर रजरप्पा थाना में पूछताछ की. पुन: फरीदुल को मेडिकल जांच के बाद हजारीबाग जेल भेज दिया गया. उधर, इस मामले को लेकर पुलिस अनीश शेख उर्फ चांद से भी पूछताछ कर रही है. इस मामले को लेकर सीआइडी इंस्पेक्टर एवं रजरप्पा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी को निलंबित किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version