आरोपियों को न्यायिक हिरासत
हावड़ा. श्यामपुर के अनंतपुर गांव में बेटी को बचाने गयी मां पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों को उलबेडि़या अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने आरोपी दीपंकर मांझी व मिठू दास को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मालूम रहे कि जात्रा देख कर घर लौटने के दौरान […]
हावड़ा. श्यामपुर के अनंतपुर गांव में बेटी को बचाने गयी मां पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों को उलबेडि़या अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने आरोपी दीपंकर मांझी व मिठू दास को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मालूम रहे कि जात्रा देख कर घर लौटने के दौरान दोनों ने रेणुका मन्ना पर भुजाली से हमला किया था.