जेसप कर्मियों ने रूईया सेंटर के सामने किया विरोध प्रदर्शन

कोलकाता : दमदम जेसप कारखाने के श्रमिकों ने सोमवार को पार्क सर्कस स्थित रुइया सेंटर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. श्रमिकों ने आरोप लगाया कि रुइया ग्रुप कारखाने को चलाने की इच्छुक नहीं है. श्रमिकों को गत डेढ़ साल से वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिसके वजह से उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:04 PM

कोलकाता : दमदम जेसप कारखाने के श्रमिकों ने सोमवार को पार्क सर्कस स्थित रुइया सेंटर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. श्रमिकों ने आरोप लगाया कि रुइया ग्रुप कारखाने को चलाने की इच्छुक नहीं है. श्रमिकों को गत डेढ़ साल से वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिसके वजह से उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कारखाने में उत्पादन आरंभ करने और कर्मचारियों की नियमित वेतन देने की मांग की. कारखाने को चलाने में श्रमिकों ने राज्य सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से पवन रुइया मनमानी कर रहे हैं. इस मौके पर पवन रुइया का पुतला भी जलाया गया. श्रमिकों ने आरोप लगाया कि रुइया गु्रप श्रमिकों का पीएफ और ग्रेच्युटी की रकम भी नहीं जमा कर रही है, जिसके वजह से उन्हें पीएफ और ग्रेच्युटी की सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जेसप रक्षा कमेटी के संयोजक भोला यादव और श्रमिक यूनियन नेता श्रीकुमार बनर्जी ने किया. विरोध प्रदर्शन में जेसप कारखाने के सैकड़ों कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version