छात्रों के मुकाबले छात्राओं की तादाद बढ़ी

(फोटो) हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर जिले में गत वर्ष की तुलना में माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. गत वर्ष की तुलना में विद्यार्थियों की संख्या में 570 का इजाफा हुआ है. इस वर्ष छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है. पूर्व मेदिनीपुर में माध्यमिक परीक्षार्थी छात्राओं की संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:04 PM

(फोटो) हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर जिले में गत वर्ष की तुलना में माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. गत वर्ष की तुलना में विद्यार्थियों की संख्या में 570 का इजाफा हुआ है. इस वर्ष छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है. पूर्व मेदिनीपुर में माध्यमिक परीक्षार्थी छात्राओं की संख्या 31135 है. जबकि छात्रों की संख्या 27684 है. यानी छात्राएं छात्रों की तुलना में 3451 अधिक हैं. परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. 2014 में केंद्रों की तादाद 94 थी. इस वर्ष यह 97 है. महकमे के आधार पर देखें तो तमलुक महकमे में परीक्षा केंद्र 32 हैं और परीक्षार्थी 20993 हैं. हल्दिया महकमे में 18 परीक्षा केंद्र और 10948 परीक्षार्थी हैं. कांथी महकमे में 29 केंद्र व 15442 परीक्षार्थी हैं. एगरा में 18 केंद्र व 11545 परीक्षार्थी हैं. हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था है. इधर नंदकुमार थाना क्षेत्र के बहिचबेडि़या गांव के जगन्नाथ घोड़ाई के लिए यह माध्यमिक परीक्षा कुछ खास है. जन्म से ही उसके दोनों हाथ नहीं है. उसके पिता रवींद्रनाथ व मां स्वप्ना तथा दो भाई मोहन व पनब काफी चिंतित रहते थे. परिवार के दिन गरीबी में ही गुजर रहे थे. परिजनों ने तमलुक थाने के नीमतौड़ी उन्नयन प्रतिबंधित समिति में संपर्क किया. जगन्नाथ ने वहीं से पढ़ाई शुरू की. हाथ न रहने पर वह पांव से ही लिखने का अभ्यास करने लगा. सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के बाद आज वह माध्यमिक परीक्षा दे रहा है. उसकी इच्छा है कि आगे बढ़ने की उसकी इस कोशिशों में सरकार भी सहायता करे.

Next Article

Exit mobile version