पिछले वर्ष के चैंपियन पहले ही दिन इमामी ओपन से बाहर

कोलकाता. पिछले वर्ष के विजेता सर्बिया के लीजा बोजोलजैक, इमामी कोलकाता ओपन 2015 के पहले ही दिन टूर्नामेंट से बाहर हो गये. बंगाल टेनिस एसोसिएशन परिसर में सोमवार से शुरू हुए टूर्नामेंट के मेन ड्रॉ के इस महत्वपूर्ण मुकाबले के दौरान बोजोलजैक मांसपेशी में खिंचाव एवं चक्कर आने लगा. तकलीफ से उबरने के लिए उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:04 PM

कोलकाता. पिछले वर्ष के विजेता सर्बिया के लीजा बोजोलजैक, इमामी कोलकाता ओपन 2015 के पहले ही दिन टूर्नामेंट से बाहर हो गये. बंगाल टेनिस एसोसिएशन परिसर में सोमवार से शुरू हुए टूर्नामेंट के मेन ड्रॉ के इस महत्वपूर्ण मुकाबले के दौरान बोजोलजैक मांसपेशी में खिंचाव एवं चक्कर आने लगा. तकलीफ से उबरने के लिए उन्होंने दो बार मेडिकल टाइम आउट लिया और कोर्ट में वापसी की, पर अंत में अपने प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल के फ्रेडरिको फेरिरा सिल्वा से नजदीकी मुकाबले में 6-4, 6-7, 3-6 से मैच हार गये. एक दूसरे मैच में भारत के विजय सुंदर प्रशांत ने ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ के साथ कड़ा मुकाबला किया, पर अंत में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने यह मैच 6-3, 3-6, 6-3 से जीत लिया. 50 हजार डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले दो भारतीय खिलाडि़यों- सनम सिंह एवं जीवन नेदुनसेजियान की पहले राउंड में ही टक्कर हो गयी. पर सनम इस मुकाबले में भारी पड़े. पहला सेट 2-6 से हारने के बावजूद अंत में उन्होंने यह मैच 2-6, 6-2, 6-0 से जीत लिया.

Next Article

Exit mobile version