बेहोश होकर गिरी माध्यमिक की परीक्षार्थी

कल्याणी. माध्यमिक के परीक्षा केंद्र में रानाघाट सुभाष पल्ली की परीक्षार्थी रंजना मल्लिक अस्वस्थता के कारण नहीं पहुंच पायी. खबर मिली है कि देवनाथ स्कूल की छात्रा रंजना मल्लिक माध्यमिक परीक्षा देने ब्रजबाला बालिका विद्यालय केंद्र में जा रही थी. इस दौरान सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ी. बेहोश रंजना को आनुलिया अस्पताल पहंुचाया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:04 PM

कल्याणी. माध्यमिक के परीक्षा केंद्र में रानाघाट सुभाष पल्ली की परीक्षार्थी रंजना मल्लिक अस्वस्थता के कारण नहीं पहुंच पायी. खबर मिली है कि देवनाथ स्कूल की छात्रा रंजना मल्लिक माध्यमिक परीक्षा देने ब्रजबाला बालिका विद्यालय केंद्र में जा रही थी. इस दौरान सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ी. बेहोश रंजना को आनुलिया अस्पताल पहंुचाया गया. डॉक्टर ने छात्रा के बेहोश होने का कारण गैस होना बताया. इसके कारण वह परीक्षा में नहीं बैठ पायी. उसकी मां विभा मल्लिक जयपुर में परिचारिका का काम करती है. वह परीक्षा के समय यहां आयी हुई है. बेटी का एक साल बरबाद होने से वह काफी हताश है.