कोलकाता: कोलकाता के नये एयरपोर्ट टर्मिनल की दीवार से शीशा टूट कर गिरने का सिलसिला जारी है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब 6.15 बजे एप्रोन में 56 नंबर वे के पास एक शीशे का स्लैब अचानक गिर कर फर्श पर चारों ओर बिखर गया. घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं, जोर आवाज होने से कर्मचारियों में खलबली मच गयी.
एयरपोर्ट पर दीवार से शीशे टूट कर गिरने की घटना अब कर्मचारियों के लिए आम बात हो गयी है. इसके लिए एयरपोर्ट के बाहर और अंदर के तापमान को जिम्मेदार ठहराया जाता है.
हाल में एयरपोर्ट के निदेशक बीपी शर्मा ने दीवार से शीशा टूटने की घटना को आम कहा था. उन्होंने बताया कि शीशे की गुणवत्ता में कोई दोष नहीं है. विदेश में तीन लैब में परीक्षण के बाद यह साफ हो गया है. उनका कहना है कि अन्य एयरपोर्ट पर इस प्रकार से शीशे टूटने की घटना होती रहती है. गौरतलब है कि कोरिया से शीशा आयात कर एयरपोर्ट की पारदर्शी दीवार तैयार की गयी है.