लेखकों के लिए बनी थी राइटर्स बिल्डिंग
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के सचिवालय को पनाह देनेवाली ऐतिहासिक राइटर्स बिल्डिंग अब जल्द ही नये रूप में नजर आनेवाली है. 200 करोड़ रुपये के खर्च पर की जा रही इमारत की री-मॉडलिंग के चलते यहां से सचिवालय और मुख्यमंत्री का दफ्तर को हावड़ा में शिफ्ट किया जा रहा है. अंगरेजों के जमाने की है राइटर्सभारत […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के सचिवालय को पनाह देनेवाली ऐतिहासिक राइटर्स बिल्डिंग अब जल्द ही नये रूप में नजर आनेवाली है. 200 करोड़ रुपये के खर्च पर की जा रही इमारत की री-मॉडलिंग के चलते यहां से सचिवालय और मुख्यमंत्री का दफ्तर को हावड़ा में शिफ्ट किया जा रहा है.
अंगरेजों के जमाने की है राइटर्स
भारत के गुलामी के दिनों में यह इमारत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के लेखकों का दफ्तर हुआ करती थी. वर्ष 1777 में थॉमस लयॉन ने इस इमारत को डिजाइन किया था. यह पहली बार नहीं है जब इस बिल्डिंग में कोई बदलाव किया जा रहा है. इतने सालों में इस इमारत का कई बार विस्तार हो चुका है. सबसे पहले यह इमारत तीन मंजिला बनायी गयी थी. वर्ष 1780 में यह इमारत लेखकों को रेंट-फ्री एकोमोडेशन पर देने के बाद वर्ष 1800 में यहां फॉर्ट विलियम कॉलेज को शिफ्ट किया गया. इस कॉलेज में अलग अलग भाषाओं के लेखकों को तैयार किया जाता था. अगले 20 सालों में यहां कई बदलाव हुए जिनमें से 32 विद्यार्थियों के लिए बनाया गया होस्टल और एग्जाम हॉल आज भी मौजूद हैं.
लेफ्ट फ्रंट और ममता सरकार में खींचतान
जब से ममता बनर्जी सरकार ने राइटर्स बिल्डिंग से सचिवालय को शिफ्ट कर री-मॉडलिंग का मन बनाया है तब से ही पश्चिम बंगाल सरकार और विपक्ष लेफ्ट फ्रंट में खींचतान शुरू हो गयी है. इसी बीच लेफ्ट फ्रंट ने सरकार से श्वेत पत्र की भी मांग की है.
प्रतिपक्ष के नेता सुर्यकांत मिश्र ने कहा, ‘ममता बनर्जी सरकार को रीमॉडलिंग की बजाये राज्य के बाकी मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. इनमें मौजूदा उत्तरी बंगाल की पहाड़ियों पर चल रही उठापटक एक मसला हो सकता है.’ मिश्र ने कहा, ‘सरकार को इस मसले पर बात करने की जरूरत ही महसूस नहीं होती. सुनने में आया है कि सरकार इस री-मॉडलिंग पर 200 करोड़ रुपया खर्च करने जा रही है और केवल ममता ही जानती हैं कि इस प्लान में और कितना खर्च आयेगा. ममता सरकार को इस मामले में श्वेत पत्र देना चाहिए.’ गौरतलब है कि राइटर्स में री-मॉडलिंग के लिए सचिवालय को अस्थायी रूप में शिफ्ट किया जा रहा है. एक अक्तूबर को सचिवालय हावड़ा डिस्ट्रिक्ट के एचआरबीसी बिल्डिंग में शिफ्ट हो जायेगा.