एसके फेब्रिक्स का शोरूम बड़ाबाजार में खुला

फोटोकोलकाता. सुपरफाइन सूती कपड़ों के पक्के रंगों में अत्याधुनिक डिजाइनों और मनमोहक रंगों में कुर्ती और सलवार सूट के कपड़े तैयार करनेवाली अहमदाबाद की कंपनी एस के फेब्रिक्स का शोरूम कोलकाता में खोला गया है. सोमवार को बड़ाबाजार स्थित सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट के श्यामश्री मार्केट में एस के एक्सक्लूसिव के नाम से शोरूम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 11:03 PM

फोटोकोलकाता. सुपरफाइन सूती कपड़ों के पक्के रंगों में अत्याधुनिक डिजाइनों और मनमोहक रंगों में कुर्ती और सलवार सूट के कपड़े तैयार करनेवाली अहमदाबाद की कंपनी एस के फेब्रिक्स का शोरूम कोलकाता में खोला गया है. सोमवार को बड़ाबाजार स्थित सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट के श्यामश्री मार्केट में एस के एक्सक्लूसिव के नाम से शोरूम का उदघाटन स्थानीय पार्षद विजय ओझा ने किया. इस अवसर पर उज्जवल मुरारका, केके मुरारका, राकेश कुमार, मुकेश सिंह, राजू कुमार, विनोद शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कंपनी के निदेशक कृष्ण कुमार मुरारका के मुताबिक अहमदाबाद की फैक्टरी की कीमत पर ही एस के एक्सक्लूसिव के शोरूम में कपड़े उपलब्ध होंगे.

Next Article

Exit mobile version