टोटो चालकों ने माध्यमिक परीक्षार्थियों को दी मुफ्त परिसेवा
हुगली. श्रीरामपुर टोटो एसोसिएशन ने माध्यमिक परीक्षार्थियों को मुफ्त में परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया. इस काम में सोमवार को श्रीरामपुर, रिसड़ा, बागखाल, कोन्नगर, हिंदमोटर इलाके में 155 टोटो चालकों से यह परिसेवा दी. एसोसिएशन के सचिव उत्तम भौमिक ने बताया की माध्यमिक परीक्षार्थी जल्दबाजी में कई बार अपना परीक्षा केंद्र तक समय से नहीं पहुंच […]
हुगली. श्रीरामपुर टोटो एसोसिएशन ने माध्यमिक परीक्षार्थियों को मुफ्त में परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया. इस काम में सोमवार को श्रीरामपुर, रिसड़ा, बागखाल, कोन्नगर, हिंदमोटर इलाके में 155 टोटो चालकों से यह परिसेवा दी. एसोसिएशन के सचिव उत्तम भौमिक ने बताया की माध्यमिक परीक्षार्थी जल्दबाजी में कई बार अपना परीक्षा केंद्र तक समय से नहीं पहुंच पाते हैं. कई बार उन्हें केंद्र का ठिकाना तक नहीं पता होता है. इसलिए उन लोगों ने हर परीक्षा सेंटर की सही जानकारी लेकर पहले से ही इसकी तैयारी की थी. उनलोगों ने पहले दिन परीक्षार्थियों को मुफ्त में परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया और फिर उनके घर तक यह परिसेवा दी. उच्च माध्यमिक परीक्षा के दौरान भी यह सेवा जारी रहेगी.