मेडिकल दुकान से 12 लाख ले भागने वाला कर्मचारी गिरफ्तार
कोलकाता. मेडिकल दुकान में काम करने के दौरान वहां से 12 लाख रुपये अपने साथ ले भागने वाले एक कर्मचारी को वाटगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुशांत घोष (48) है. पुलिस को अभिषेक माहुरी नामक एक शिकायतकर्ता ने वाटगंज थाने के अधिकारियों को बताया कि कवितीर्थ सरणी में […]
कोलकाता. मेडिकल दुकान में काम करने के दौरान वहां से 12 लाख रुपये अपने साथ ले भागने वाले एक कर्मचारी को वाटगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुशांत घोष (48) है. पुलिस को अभिषेक माहुरी नामक एक शिकायतकर्ता ने वाटगंज थाने के अधिकारियों को बताया कि कवितीर्थ सरणी में स्थित उसके मेडिकल दुकान में काम करने के दौरान उसके एक कर्मचारी ने विभिन्न समय में दुकान से कुल 12 लाख रुपये हटा लिये. इस शिकायत पर कार्रवाई कर पुलिस ने सुशांत को गिरफ्तार कर उसके पास से 11 लाख 40 हजार रुपये बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है.