नंदीग्राम मामला : सीबीआइ ने राज्य सरकार को लिखा पत्र
कोलकाता. नंदीग्राम में हुई गोलीबारी की घटना में सीबीआइ की तरफ से राज्य सरकार को एक पत्र भेजा गया है. पत्र में मामले में जुड़े पुलिसकर्मियों के खिलाफ फौजदारी मामला शुरू करने के संबंध में इजाजत मांगी गयी है. हालांकि इसके पहले भी सीबीआइ की तरफ से सरकार को इस तरह के दो पत्र भेजे […]
कोलकाता. नंदीग्राम में हुई गोलीबारी की घटना में सीबीआइ की तरफ से राज्य सरकार को एक पत्र भेजा गया है. पत्र में मामले में जुड़े पुलिसकर्मियों के खिलाफ फौजदारी मामला शुरू करने के संबंध में इजाजत मांगी गयी है. हालांकि इसके पहले भी सीबीआइ की तरफ से सरकार को इस तरह के दो पत्र भेजे गये हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है. नवान्न के गृह विभाग में यह पत्र सीबीआइ की तरफ से भेजा गया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में राज्य के चार आइपीएस अधिकारी और दो तत्कालीन आइसी के जुड़े होने को लेकर मामला शुरू करने की बात कही गयी है.