तृणमूल संसदीय कार्य समिति से मुकुल की छुट्टी
दिल्ली में पार्टी का कार्यालय भी किया स्थानांतरित कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व से पार्टी के राज्यसभा सदस्य मुकुल राय की दूरियां बढ़ती जा रही हैं. राय को पार्टी की संसदीय मामलों की कमेटी से हटा दिया गया है. यह कमेटी ही संसद में तृणमूल की नीतियां निर्धारित करती है. मुकुल को इस पांच सदस्यीय […]
दिल्ली में पार्टी का कार्यालय भी किया स्थानांतरित
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व से पार्टी के राज्यसभा सदस्य मुकुल राय की दूरियां बढ़ती जा रही हैं. राय को पार्टी की संसदीय मामलों की कमेटी से हटा दिया गया है. यह कमेटी ही संसद में तृणमूल की नीतियां निर्धारित करती है. मुकुल को इस पांच सदस्यीय कमेटी में नहीं रखा गया है. डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदू शेखर राय, काकोली घोष दस्तिदार, सौगत राय व कल्याण बनर्जी इस समिति में हैं.
तृणमूल की इतनी महत्वपूर्ण कमेटी से मुकुल को हटाना, पार्टी में उनकी लगातार गिरती स्थिति को ही स्पष्ट करता है. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के दिल्ली कार्यालय को भी मुकुल राय के फ्लैट से हटाकर तृणमूल के राज्यसभा सदस्य नदीमुल हक के दिल्ली आवास पर स्थानांतरित कर दिया गया है. गौरतलब है कि मंगलवार को भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ संसद में तृणमूल के विरोध के वक्त मुकुल राय सदन में मौजूद नहीं थे.