बेहला में लैक्मे का दूसरा सैलून खुला
(फोटो है)कोलकाता. लैक्मे लीवर प्राइवेट लिमिटेड ने महानगर के बेहला इलाके में अपने दूसरे नये सैलून का उद्घाटन किया. इस सैलून का उद्घाटन टालीवुड अभिनेत्री सुभाश्री गांगुली ने किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि लुक चेंज करने का सबसे आसान तरीका अपना स्टाइल बदलते रहना है. मेक अप और बदलती हेयर स्टाइल लोगों को फैशनेबल […]
(फोटो है)कोलकाता. लैक्मे लीवर प्राइवेट लिमिटेड ने महानगर के बेहला इलाके में अपने दूसरे नये सैलून का उद्घाटन किया. इस सैलून का उद्घाटन टालीवुड अभिनेत्री सुभाश्री गांगुली ने किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि लुक चेंज करने का सबसे आसान तरीका अपना स्टाइल बदलते रहना है. मेक अप और बदलती हेयर स्टाइल लोगों को फैशनेबल लुक देती है. उन्होंने बताया कि फिल्मी दुनिया में काम करने के लिए उन्हें बदलते फैशन से हमेशा अप-टू-डेट और हर नये स्टाइल में खुद को भी ढालतेे रहना पड़ता है. लैक्मे सैलून में बेहतर सर्विस दी जाती है. जहां से आप अपने मेकओवर में बदलाव ला सकते हैं और बेहतर हेयर स्टाइल का प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि शेक्सपीयर सरणी स्थित लैक्मे सैलून वह अकसर जाती रहती हैं.वहीं, लैक्मे लीवर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पुशकराज शिनायी ने बताया कि आज के फैशन में काफी बदलाव आया है. पूर्वी भारत में फैशन और स्टाइल के काफी तरीके हैं. कुछ लोग फैशनेबल हैं तो कुछ पारंपरिक स्टाइल पसंद करतेे हैं. नये हेयर स्टाइल से आपके व्यक्तित्व में निखार आता है. उन्होंने बताया कि अब जल्द ही पूर्वी भारत में लैक्मे सैलून लोगों को फ्रेंचाइजी मॉड्यूल भी प्रदान करेगा.