अभी महत्वपूर्ण कार्य करना बाकी: डॉ विमल कुमार राय
कोलकाता. भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार के लिए मनोनीत किया जाना केवल व्यक्तिगत सम्मान नहीं बल्कि यह सम्मान इंडियन स्टै्टस्टिकल इंस्टीट््यूट (आइएसआइ) की टीम को जाता है. इस पुरस्कार के लिए मनोनीत किये जाने से काम करने का मनोबल काफी बढ़ा है. भविष्य में देश के लिए व आइएसआइ के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य करना […]
कोलकाता. भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार के लिए मनोनीत किया जाना केवल व्यक्तिगत सम्मान नहीं बल्कि यह सम्मान इंडियन स्टै्टस्टिकल इंस्टीट््यूट (आइएसआइ) की टीम को जाता है. इस पुरस्कार के लिए मनोनीत किये जाने से काम करने का मनोबल काफी बढ़ा है. भविष्य में देश के लिए व आइएसआइ के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य करना बाकी है. यह बात आइएसआइ के निदेशक डॉ विमल कुमार राय ने कहीं. उन्हें पद्मश्री पुरस्कार के लिए मनोनीत किये जाने के बाद बुधवार को संस्थान की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर आइएसआइ काउंसिल के अध्यक्ष डॉ सी रंगराजन समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. श्री रंगराजन ने डॉ विमल कुमार राय के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान काफी अहम है. साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में श्री राय ने कुछ महत्वपूर्ण कार्य किये हैं. समारोह के दौरान डॉ सी रंगराजन के हाथों डॉ विमल कुमार राय ने प्रशस्तिपत्र प्राप्त किया.