मौजूदा समय में वामदलों का विस्तार जरूरी : भाकपा
कोलकाता. बनगांव लोकसभा व कृष्णगंज विधानसभा सीटों पर वाममोरचा की करारी शिकस्त के बाद वाममोरचा की सांगठनिक ताकत बढ़ाना काफी अहम हो गया है. मौजूदा समय में वामदलों का विस्तार जरूरी है. सभी वामपंथी विचारधारा दलों को एकजुट होकर मौजूदा स्थिति से निबटने की कोशिश करनी होगी. ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर आम लोगों […]
कोलकाता. बनगांव लोकसभा व कृष्णगंज विधानसभा सीटों पर वाममोरचा की करारी शिकस्त के बाद वाममोरचा की सांगठनिक ताकत बढ़ाना काफी अहम हो गया है. मौजूदा समय में वामदलों का विस्तार जरूरी है. सभी वामपंथी विचारधारा दलों को एकजुट होकर मौजूदा स्थिति से निबटने की कोशिश करनी होगी. ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर आम लोगों से जुड़ने व उनके बीच कार्यों पर जोर देना जरूरी है. यह बात भाकपा के नवनिर्वाचित राज्य सचिव प्रबोध पंडा ने बुधवार को कही. उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. उपचुनाव में मिली शिकस्त और वोट में कमी आने के मुद्दे पर पंडा ने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में तृणमूल कांग्रेस व भाजपा विभेद की राजनीति कर रही है. जनता के हितों के कार्य नहीं हो रहे हैं. कथित तौर पर तृणमूल खेमे की ओर से कहा गया था कि राज्य से वामपंथी समाप्त हो गये हैं. सवाल यह है कि यदि ऐसा होता तो क्या बनगांव लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान वाममोरचा उम्मीदवार को लाखों वोट मिलते? विभेद और सांप्रदायिकता की राजनीति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगले पार्टी कांग्रेस में तमाम मुद्दों पर चर्चा की जायेगी.
