ड्रैगन एयर कोलकाता और हांगकांग के बीच आरंभ करेगी अतिरिक्त उड़ान
कोलकाता. ड्रैगन एयर ने बुधवार को कोलकाता और हांगकांग के बीच अत्तिरिक्त उड़ान आरंभ करने की घोषणा की. एयरलाइंस की अतिरिक्त सेवा 12 मई 2015 से शुरू होगी. इस अतिरिक्त सेवा से दोनों शहर के बीच सप्ताह में कुल उड़ानों की संख्या छह हो जायेगी. ड्रैगन एयर और इसकी सहायक एयरलाइंस कंपनी कैथी पैसीफिक के […]
कोलकाता. ड्रैगन एयर ने बुधवार को कोलकाता और हांगकांग के बीच अत्तिरिक्त उड़ान आरंभ करने की घोषणा की. एयरलाइंस की अतिरिक्त सेवा 12 मई 2015 से शुरू होगी. इस अतिरिक्त सेवा से दोनों शहर के बीच सप्ताह में कुल उड़ानों की संख्या छह हो जायेगी. ड्रैगन एयर और इसकी सहायक एयरलाइंस कंपनी कैथी पैसीफिक के 48 विमान सप्ताह में हांगकांग और भारत के प्रमुख छह शहरों की बीच उड़ान भरेंगे, इनमें मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद की उड़ान शामिल है.